Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने की कीमत में आई गिरावट,


  • सोने की कीमतों में भारत में आज गिरावट आई है. दरअसल वैश्विक स्तर पर, डॉलर में तेजी आने की वजह से सोने के भाव आज गिर गए हैं.

कमजोर वैश्विक संकेतों से भारत में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अक्टूबर वायदा 258 रुपये या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछला बंद भाव 47 हजार 612 रुपये था. वहीं चांदी का सितंबर वायदा भी 412 रुपये या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63 हजार 62 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में चांदी का वायदा भाव 63 हजार 474 रुपये पर बंद हुआ था.

डॉलर में तेजी की वजह से सोने की कीमतों में आई गिरावट

सोने की कीमतों में इसलिए गिरावट आई है क्योंकि वैश्विक स्तर पर,डॉलर में तेजी आ गई है, निवेशकों ने इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार किया, ताकि महामारी-युग के प्रोत्साहन को कम करने पर संभावित मार्गदर्शन मिल सके. रॉयटर के अनुसार, हाजिर सोना 0.4 प्रतिशत गिरकर 1,796.03 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.6 प्रतिशत गिरकर 1,797.50 डॉलर पर आ गया.