Latest News बिजनेस

सोने की कीमत में आई 300 रुपये से ज्यादा की गिरावट, चांदी हुई मजबूत,


  1.  मंगलवार को सोने की कीमतों में आई तेजी आज बरकरार नहीं रह पाई। 22 कैरेट गोल्ड का दाम आज 311 रुपये गिरकर 48,205 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, चांदी आज मंगलवार के मुकाबले मजबूत हुई है। आज 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 24 कैरेट गोल्ड से अधिक है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 16 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 16 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48259 48598 -339
Gold 995 (23 कैरेट) 48335 48403 -68
Gold 916 (22 कैरेट) 44205 44516 -311
Gold 750 (18 कैरेट) 36194 36449 -255
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28232 28430 -198
Silver 999 71390 Rs/Kg 71202 Rs/Kg 188Rs/Kg

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।