Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने की कीमत में तेजी तो लुढ़का चांदी,


  • नई दिल्ली: अगर आप सोना और चांदी खरीददारी का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस पहले पहले कारोबारी दिन सोमवार को जहां सोने की कीमत में गिरावट आई, वहीं दूसरे यानी आज मंगलवार को जहां सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। वहीं चांदी की कीमत में आज भी गिरावट दर्ज की रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सोने की कीमतों में आज 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है, इसके साथ आज 24 कैरेट सोने की कीमत 48351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट वाले गोल्ड 48157 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी 488 रुपये की गिरावट के साथ 67302 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है।

सोमवार को 24 कैरेट सोने जहां 48150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ वहीं चांदी 67689 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना 48273 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को सोना 48474 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी। जबकि बुधवार को सोना 48155 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं मंगलवार को सोना 47951 रुपये और सोमवार को 47771 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।