Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु सरकार 17,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी


  • तमिलनाडु सरकार मंगलवार को चेन्नई में एक निवेश सम्मेलन में कई कंपनियों के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षर करेगी, जिसमें करीब 17,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सम्मेलन के दौरान 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह समारोह के दौरान पांच अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

    जेएसडब्ल्यू एनर्जी, विक्रम सोलर, टीसीएस, रियल एस्टेट फर्म कैपिटालैंड, अवैरी, फ्ऱेंच कंपनी क्रयाओलर, चेयार एसएफजैड कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगी।

    इस सम्मेलन की अगुवाई कर रहे उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में 49 परियोजनाएं शुरू होंगी। कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जबकि अन्य में एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

    तमिलनाडु के उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु ने आईएएनएस को बताया, हम तमिलनाडु राज्य के लिए बड़े पैमाने पर निवेश अभियान पर हैं। कई बड़ी औद्योगिक कंपनियों ने राज्य में रुचि दिखाई है हम राज्य में भारी निवेश की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें लगभग 82,400 नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी।

    जेएसडब्ल्यू एनर्जी राज्य के थूथुकुडी, तिरुनेलवेली तिरुपुर जिलों में पवन चक्कियों की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ 3,000 करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर करेगी।

    टीसीएस 900 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक आईटी/आईटीईएस कंपनी स्थापित करेगी, जबकि कैपिटालैंड अंबत्तूर में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।