- नई दिल्ली, । वायदा बाजार में बुधवार (29 Sept) को सोने के रेट में मामूली तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 25 रुपये यानी 0.05 फीसद की तेजी के साथ 45,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 45,956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अक्टूबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47 रुपये यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 45,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 45,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
फरवरी, 2022 में डिलिवरी वाले सोने का रेट नौ रुपये यानी 0.02 फीसद की तेजी के साथ 46,149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 46,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।