- नई दिल्ली, । Gold की कीमत में मंगलवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। MCX पर सोना 94 रुपए प्रति 10 ग्राम नीचे 46184 रुपए बोला गया। यह Gold अक्टूबर डिलीवरी का है। सोमवार को सोने के अंतिम रेट 46278 रुपए प्रति 10 ग्राम थे। हालांकि कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी हरे निशान पर है। उसके रेट मामूली बढ़त के साथ 59666 रुपए प्रति किलो बने हुए हैं। यह Silver दिसंबर डिलीवरी की है। Silver सोमवार को 59609 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।
उधर सराफा बाजार में सोना कल चढ़ गया था। रुपये की कीमत में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 14 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 45,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।