नयी दिल्ली। शनिवार को सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन गिरावर दर्ज की गई। गुड रिटन्र्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोने का भाव 457 रुपए से घटकर 46,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 347 रुपए घटकर 67,894 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। पिछले कारोबारी सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 68,241 रुपए प्रति किलोग्राम थी जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 661 रुपए की गिरावट के बाद 46,847 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 26.96 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, गोल्ड की कीमतें डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने के साथ कारोबार करती हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में, 22 कैरेट सोने की कीमत 46,390 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि मुंबई में पीली धातु 46,430 रुपए पर कारोबार कर रही थी। चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की दर 44,650 थी जबकि 24 कैरेट का भाव 48,710 रुपए था। चांदी की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई। अब इसके दाम 347 रुपए घटकर 67,894 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।