बिजनेस

सोमा मंडलने संभाला सेल चेयरमैनका पदभार


नयी दिल्ली। सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने शुक्रवार को कहा कि सोमा मंडल ने उसके चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। सेल के चेयरमैन का पदभार संभालने से पहले, वह देश की इस सबसे बड़ी स्टील कंपनी सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) थीं। मंडल ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1984 में स्नातक किया है। उन्होंने स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया और नाल्को में निदेशक (वाणिज्यिक) बन गयीं। बयान के अनुसार, वह 2017 में सेल में निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में शामिल हुईं। मंडल ने अनिल कुमार चौधरी की जगह ली है, जो विभिन्न भूमिकाओं में 36 वर्षों तक कंपनी की सेवा करने के बाद बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गये। मंडल ने कहा, ”हमारा तत्काल ध्यान कंपनी की टॉपलाइन (राजस्व) और बॉटमलाइन (लाभ) में सुधार करना है। हम अपने सभी हितधारकों के लिये मूल्य में सुधार करने और इसे संरचनात्मक रूप से मजबूत बनाने के लिये रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेल के पास दशकों से अपने कर्मचारियों और नेतृत्व के विशाल योगदान के साथ एक समृद्ध विरासत है।