Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : बढ़त के साथ बंद हुआ गुरुवार को शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा


नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज दोनों सूचकांक सुबह से तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

 

1 से 2 बजे के बीच सेंसेक्स ऑल-टाइम हाई 74,501 पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स 350.81 अंक की तेजी के साथ 74,227.63 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 80.00 अंक की बढ़त के साथ 22,514.70 अंक पर पहुंच गया।

आज बिजली, आईटी सेक्टर में 0.5 से 1 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पीएसयू बैंक, तेल और गैस सेक्टर 0.7-1.16 फीसदी गिरा है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा।

 

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और टाइटन कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है, जबकि ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर रहे। दूसरी तरफ एसबीआई, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड, आईटीसी और रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशिया में अन्यत्र, सियोल और टोक्यो लाभ के साथ समाप्त हुए, जबकि हांगकांग और शंघाई छुट्टी के लिए बंद रहे। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार के सत्र में मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत चढ़कर 88.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,213.56 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये के मूल्य में तेजी

आज डॉलर के मुकेबले रुपया 9 पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.44 पर खुली। अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 83.44 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 9 पैसे अधिक है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 83.53 पर बंद हुआ।