- नई दिल्ली: फेसबुक और यूट्यूब फेम राहुल वोहरा की रविवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। निधन से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लिए उचित इलाज की मदद मांगी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए उन्होंने लिखा था- यदि मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता, तो मैं भी बच जाता।
इस पोस्ट में राहुल वोहरा ने बहुत ही मार्मिक अंदाज में आगे लिखा था कि- जल्द जन्म लुंगा और अच्छे काम करुंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं!
गौरतलब है कि राहुल वोहरा 5 दिन से अपने लिए ऑक्सीजन बेड की गुहार लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार उनका ऑक्सीजन लेवल दिन-ब-दिन गिरता जा रहा था। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट के जरिए लिखा था, “मैं कोविड पॉजिटिव हूं, एडमिट हूं। लगभग 4 दिनों से कोई रिकवरी नहीं हुई है। क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए? मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा है और कोई देखने वाला नहीं है. मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।”