- टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें शुक्रवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल यानी कि CAB के सेक्रेटरी भी हैं. ANI के मुताबिक स्नेहाशीष गांगुली सेहत को लेकर शुक्रवार शाम को अच्छा नहीं महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसी साल के शुरुआत में स्नेहाशीष के हार्ट की एंजियोप्लास्टी भी की गई है.
सौरव गांगुली इन दिनों इंग्लैंड में हैं. उनके साथ वहां उनकी पत्नी डोना और BCCI के सेक्रेटरी जय शाह भी पहुंचे हैं. वो वहां क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर खेले जा रहे भारत इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच को देखने पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सौरव गांगुली के बड़े भाई को देर रात एक बजे के दौरान कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिस वक्त वो अस्पताल पहुंचे उन्हें बुखार भी था. फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. अब चिंता करने की कोई बात नहीं है.