बलिया

स्कार्पियोने चारको रौंदा, एककी मौत


मुआवजेकी मांगको लेकर ग्रामीणोंने किया सड़क जाम
रसड़ा (बलिया)। पकवाइनार-सिधागर मार्ग स्थित अतरसुआ चट्टी के समीप सोमवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने चार व्यक्तियों को रौंदते हुये गुमटी से जा टकराई। जिससे एक युवक की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो को बीच सड़क पर खड़ी करके सड़क जाम कर दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी प्रभु दयाल और कोतवाल नागेश उपाध्याय के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया। बता दें कि पकवाइनार से जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो एक महिला को बचाने के चक्कर में गुमटी के पास खड़े चार लोगों को रौंदते हुए गुमटी से जा टकराई। जिससे गुमटी सड़क के नीचे पलट गयी। चालक स्कार्पियो छोड़ फरार हो गया। वही गुमटी में साइकिल बनाने वाला मिस्त्री बैजू राम 34 वर्ष पुत्र रामजन्म निवासी मुस्तफाबाद, अमन खरवार 13 पुत्र अमरदेव निवासी अतरसुआ, आशुतोष यादव 10 वर्ष पुत्र सुरेंद्र यादव निवसी धनइपुर और राधिका देवी 52 वर्ष पत्नी बेचू यादव निवासी तियरा हैदरपुर थाना नगरा गंभीर रूप से घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल बैजू राम मऊ जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो को सड़क पर खड़ा कर मुवावजे की मांग करने लगे। पुलिस शव और गाड़ी को कब्जे में लेकर आवश्यक काररवाई में जुट गयी।