Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

स्टार्ट-अप कंपनियों ने पहली तिमाही में जुटाए करीब 90,000 करोड़


नई दिल्ली, । भारतीय स्टार्ट-अप कंपनियों ने बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2022 के दौरान विदेशी बाजारों से 12 अरब डालर यानी करीब 90,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में इन कंपनियों ने चार अरब डालर यानी करीब 30,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

528 स्टार्ट-अप कंपनियों ने कुल 12.06 अरब डालर जुटाए

डेटा ट्रैकिंग प्लेटफार्म फिनट्रैकर के अनुसार जनवरी-मार्च, 2022 में 528 स्टार्ट-अप कंपनियों ने कुल 12.06 अरब डालर यानी लगभग 90,400 करोड़ रुपये जुटाए। फिनट्रैकर के मुताबिक इनमें से 324 स्टार्ट-अप कंपनियों ने प्रथम चरण में और 123 ने अपने विकास के विभिन्न चरणों में पूंजी जुटाई ।

दिसंबर तक 82 यूनिकार्न स्टार्ट-अप कंपनियां

फिनट्रैकर का कहना है कि बीते वर्ष दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार देश में 82 यूनिकार्न स्टार्ट-अप कंपनियां (100 करोड़ डालर से अधिक मूल्य वाली) थीं। फिनट्रैकर का कहना है कि उन्‍होंने वर्ष 2014 से दिसंबर , 2021 के दौरान कुल 38.40 अरब डालर (वर्तमान भाव पर 2.88 लाख करोड़ रुपये) जुटाए हैं। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इसी वर्ष कहा था कि स्टार्ट-अप कंपनियों की संख्या के मामले में भारत अब अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश है ।