News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमलों को लेकर चार खुफिया अलर्ट जारी


नई दिल्ली: इस रविवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस से पहले खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है।

यह बताया गया है कि कुछ दिनों की अवधि में चार अलग-अलग अलर्ट जारी किए गए हैं और दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक के क्षेत्रों को आतंकी समूह निशाना बना सकते हैं।

खुफिया अलर्ट के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये दोनों आतंकी समूह अपने लॉन्चपैड के जरिए आतंकवादियों को भारत में भेज सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि आतंकवादी इस बार ऐसे विस्फोटकों का इस्तेमाल कर सकते हैं कि आईईडी मेटल डिटेक्टरों को भी उपकरणों का पता लगाना मुश्किल हो सकता है।

माना जा रहा है कि सेना की अग्रिम चौकियां और प्रमुख सुरक्षा प्रतिष्ठान आतंकी रडार पर हैं।