Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

स्वाति मालीवाल केस में बड़ा अपडेट, दिल्ली हाईकोर्ट ने मारपीट मामले में बिभव कुमार की याचिका की खारिज


नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता की पीठ ने मामले पर बिभव कुमार और दिल्ली पुलिस का पक्ष सुनने के बाद गत दिनों अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था।

बता दें, 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के मामले में बिभव को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद से वह फरार हो गए थे। हालांकि वह सीएम आवास पर ही थे। वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं।