रांची

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया छठ घाटों का निरीक्षण


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
राज्य के आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आस्था के महापर्व छठ पूजा के तैयारी को लेकर रविवार को जमशेदपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक छठ घाट पर गोताखोरों की टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि विपरीत परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। इसके लिए उन्होंने स्थानीय गोताखोरों और टाटा स्टील से सहयोग लेने का निर्देश दिया। मंत्री ने निर्देश दिया है कि घाटों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, ये सुनिश्चित हो कि सफाई में कोई कमी न रहे, ये सात्विक और सफाई के महत्व वाला पर्व हैं। इसलिए इसकी पवित्रता और स्वच्छता में कमी नहीं होनी चाहिए। मंत्री ने अधिकारियों को और विद्यूु विभाग के वरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि छठ घाट पर बेहतर विधुत व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने स्पष्ट कहा कि आने जाने वाले मार्गो और बस्तियों और कॉलोनियों में विधुत व्यवस्था सुनिश्चित करें। बहुत से श्रद्धालु पैदल चलकर छठ घाट पर आते हैं । इसलिए आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर विधुत व्यवस्था निर्बाध रूप से बहाल रहे ये जिम्मेदारी तय हो। मंत्री ने कहा कि मराठी छठ में अर्घ्य देने के पहले और बाद में माताओं और बहनों को कपड़े बदलने में असुविधा न हो । इसके लिए अस्थायी तौर पर चेंजिंग रूम का निर्माण हो ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े और वे बिना किसी दिक्कत के पूजन कर सकें। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आवागमन के दौरान जाम की स्थिति न उत्पन्न हो। इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत हैं, उन्होंने बेहतर तरीके से पार्किंग करने और ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी चीजों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे, किसी भी समस्या का त्वरित समाधान की जाए।