रांची

वोटर लिस्ट पुनरीक्षा का काम 1 नवंबर से होगा शुरू



रांची। राजधानी सहित राज्य भर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है. 01 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2001 तक कार्यक्रम चलेगा. इसके तहत जनगणना की सांख्यिकी के समतुल्य करना, सेवा मतदाता, एनआरआई, दिव्यांग, 18़ आयु वर्ग के युवक-युवतियों, महानगरों में प्रवासी जनसंख्या, गृहविहीन, खानाबदोश वैध नागरिकों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने का विशेष प्रयास किया जाना है. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के. रवि कुमार ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश जारी किया है. अभियान की जागरूकता के लिए सभी जिलों को स्टीकर, पोस्टर, हैंडबिल व फ्लैक्स आदि उपलब्ध कराया गया है. जिसे जिले के सभी प्रमुख स्थानों (रेलवे स्टेशन, बैंक, पोस्ट ऑफिस, सिनेमाघर, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेजों, अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसे लगाया जाएगा. आयोग की ओर से कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पोस्टर पक्की दीवारों पर ही लगाए जाएं ताकि वे अधिकाधिक समय तक आम जनता को जानकारी में रहे. पोस्टर और हैंडबिल का उचित वितरण व उपयोग नहीं किया जाता है. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के डीसी से कहा है कि उपयोग पर निगरानी रखने के लिए किसी पदाधिकारी को निम्मेवारी दें. इस कार्यालय और भारत निर्वाचन आयोग के निरीक्षणकर्ता भी औचक रूप से इस तथ्य का जायजा लेने के लिए आपके जिले में आ सकते हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के निर्देशानुसार रांची जिले में भी प्रचार-प्रसार को लेकर विशेष तैयारी की गई है. इस संबंध में डीसी छवि रंजन ने जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत सभी सीओ-बीडीओ से कहा गया है कि शहरी-ग्रामीण क्षेत्र में विशेष ध्यान दें. प्रचार सामग्री के उचित उपयोग पर निगरानी के लिए खासकर निगम क्षेत्र में निगरानी टीम गठित की जाएगी. वहीं, अन्य स्थान पर किसी पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं, शहरी क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानों में भी प्रचार सामग्री का विशेष रूप से प्रदर्शन करने का निर्देश डीसी ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, रांची को दिया है.