रांची

पंचायत चुनाव से पहले बीस सूत्री समिति का गठन कर अधिसूचना जारी कर सकती है सरकार



रांची। पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से पहले सरकार बीस सूत्री समिति का गठन कर इसकी अधिसूचना जारी कर सकती है. सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद भी समितियों के गठन को लेकर अंतिम रूप देने में जुट गए है. उम्मीद है कि अक्टूबर महीने के अंत तक अधिसूचना जारी हो सकती है. सूत्रों के अनुसार राज्य के 24 जिलों में से 13 जिलों में बीस सूत्री अध्यक्ष झामुमो कोटे से होंगे तो दस जिलों में कांग्रेस के कोटे से. एक जिला राजद को मिला है. नाम तय करने में अब तक पीछे चल रही कांग्रेस के अंदर भी फाइनल सूची बनाने का काम अपने अंतिम दौर में है. सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी उम्मीद जताई है कि पंचायत चुनाव के घोषणा से पहले 20 सूत्री समितियों को लेकर सरकार अधिसूचना जारी कर देगी. जिसके बाद बड़े पैमाने पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को इसमें जगह मिल जाएगी. पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता पूरे तन मन से काम करें लिहाजा मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि अपने कार्यकर्ताओं को दिवाली का तोहफा दे दिया जाए. बता दें, 3500 से भी ज्यादा कांग्रेस जेएमएम और आरजेडी के कार्यकर्ता 20 सूत्री समितियों में जगह पाएंगे.