- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया डॉ मनसुख मंडाविया ने यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के तहत न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) के राष्ट्रव्यापी विस्तार की शुरुआत की. ये जन जागरूकता पैदा करने के लिए पीसीवी पर संचार पैकेज (आईईसी सामग्री) जारी करता है.”पहली बार, पीसीवी पूरे देश में यूनिवर्सल यूज के लिए उपलब्ध होगा. पीसीवी से निमोनिया के कारण होने वाली बाल मृत्यु दर में करीब 60 फीसदी की कमी आएगी.
डॉ मनसुख मंडाविया ने आगे कहा, ”बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें स्वस्थ जीवन देना हमारी जिम्मेदारी है.”यह न्यूमोकोकल रोग से सुरक्षा प्रदान करती है जो बच्चों और वयस्कों दोनों को न्यूमोकोकल रोग से बचा सकती है.यह वैक्सीन न्यूमोकोकी कुल (Pneumococci Family) के कई जीवाणुओं के मिश्रण से तैयार की गई है, जिन्हें निमोनिया का कारण माना जाता है, इसलिये वैक्सीन के नाम में ‘कॉन्जुगेट’ शामिल है.”