श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोमवार को पुलिस ने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि श्रद्धा की हत्या के कुछ दिनों बाद ही आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड बना ली थी, जिसे लेकर वह अपने कमरे में आया था। आफताब ने नई गर्लफ्रेंड को तोहफे में श्रद्धा की अंगूठी पहना दी। दिल्ली पुलिस ने वो अंगूठी भी बरामद कर ली है।बता दें कि मुंबई की श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को उसके लिव इन पार्टनर आफताब को हिरासत में लिया था। दिल्ली के महरौली में श्रद्धा की हत्या के चंद दिनों बाद ही आफताब ने उसी डेटिंग ऐप से दूसरी गर्लफ्रेंड बनाई, जिसके जरिए वह श्रद्धा वालकर से मिला था। डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद युवती आफताब के कमरे पर भी आई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस दौरान श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज और घर के अलग हिस्सों में मौजूद थे।आफताब अभी तिहाड़ जेल में बंद है। सोमवार को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उसे तिहाड़ जेल से रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब लाया गया। अब तक आफताब के 3 पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को उसका आखिरी बार टेस्ट हुआ था, जिसमें उसे बुखार होने की वजह से टेस्ट प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा के पिता मदन विकास वालकर से जंगल में मिले हड्डियों का डीएनए मैच कर गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की जांच में और तेजी आ गई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारों की मानें तो हड्डी अथवा खून के पुराने धब्बे आदि एक भी चीज से डीएनए मैच कर जाने पर आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस को अहम सबूत मिल सकता है।