Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में आई तेजी, लाल निशान से हटकर हरे निशान पर पहुंचा सेंसेक्स


नई दिल्ली। शुक्रवार के सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। बीते 5 सत्र से बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। 4 जून को आने वाले लोकसभा के नतीजों के बाद उम्मीद है कि बाजार में तेजी आएगी। 1 जून 2024 को लोकसभा चुनावे के सातवें चरण की वोटिंग होनी है।

 

बीएसई सेंसेक्स 500.19 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 74,385.79 अंक पर कारोबार कर रहा था। आज शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 143.80 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 22,632.45 अंक पर पहुंच गया।

 

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, इंफोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

वी के विजयकुमार, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार के अनुसार

बाजार कल शाम एग्जिट पोल के नतीजों के आधार पर तेज चाल की संभावना से पूरी तरह तैयार है। वित्तीय, ऑटो, पूंजीगत सामान और दूरसंचार सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को निचले स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत गिरकर 81.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,050.15 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.25 पर खुली और शुरुआती सौदों में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.24 पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद स्तर से 5 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है।

बीते सत्र में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 83.29 पर बंद हुआ।