News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat: CM अरविंद केजरीवाल बोले- मैं कट्टर हनुमान भक्त, पोस्टर लगाने वालों को बताया


अहमदाबाद,  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में उनके खिलाफ बैनर पोस्टर लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा है कि मैं एक धार्मिक आदमी हूं, हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं, मेरा गुजरात आना तय हुआ तो भाजपा वालों ने पूरे गुजरात में मेरे खिलाफ हर जगह पोस्टर लगा दिए। ये कंस की औलाद हो जो भगवान का इस तरह से अपमान करते हैं।

शनिवार को दाहोद में जनसभा के बाद ’आप’ संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वडोदरा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। वडोदरा में केजरीवाल ने तल्ख लहजे में कहा कि जितने भी भ्रष्टाचारी, गुंडागर्दी वाले लोग हैं उन सब से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए, भगवान ने मुझे धरती पर भेजा है।

मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था, मुझे भगवान ने एक विशेष काम, इन कंस की औलादों का नाश करने के लिए ही भेजा है। केजरीवाल बोले जिन लोगों ने यह पोस्टर लगाया है वह लोग मेरी नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि उन्होंने भगवान को भी नहीं बख्शा। भगवान हमारे साथ है, लोग हमारे साथ हैं, जनता बदलाव चाहती हैं और उसी की वजह से यह लोग पूरी तरह से बौखलाए गये।

मेरे विरोधी लोग मेरे खिलाफ कुछ भी करें मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्होंने पोस्टर के ऊपर भगवान के लिए अपशब्द लिखें और भगवान का अपमान किया। वे बोले मेरे विरोधियों को कहना चाहता हूँ कि, आप केजरीवाल से नफरत कर लो अगर भगवान के खिलाफ अपशब्द लिखोगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी का झाड़ू गुजरात में कमल का फूल नहीं उगने देगा। पहले गुजरात के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था लेकिन अभी एक विकल्प मौजूद है। अगले 50 दिन की जिम्मेदारी गुजरात के लोगों को उठानी होगी और उसके बाद 5 साल की जिम्मेदारी हमारी होगी।