Latest News महाराष्ट्र

हमारे पास 45 या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करने के लिए वैक्सीन नहीं- महाराष्ट्र डिप्टी सीएम


  • मुंबई, 1 मई। आज से भारत में 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण की शुरुआत हुई। ऐसे मेंमहाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने राज्य में वैक्सीन की कमी की बात कही है। एनसीपी नेता ने कहा, ‘हमने आज टीकाकरण को लेकर बड़ी योजना बनाई थी, लेकिन हमें केवल 3 लाख वैक्सीन ही प्राप्त हो सकी हैं, जिनमें से 20 हजार वैक्सीन पुणे को भिजवा दी गई हैं। आज हमारे पर 45 या इससे अधिक उम्र के नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं हैं। इसलिए पुणे में अगले 2 दिनों के लिए टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि हम जितना संभव हो सकेगा, ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन खरीदेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की पहली लहर में भारत सरकार पर काफी दबाव बढ़ गया है, क्योंकि महाराष्ट्र में भारी मात्रा में कोरोना के केस सामने आए थे, लेकिन अब अन्य राज्य भी कोरोना से प्रभावित हो गए हैं। कई राज्य ऑक्सीजन और अन्य जरूरी सामानों की मांग कर रहे हैं।

वहीं मुंबई की मेयर ने लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि, ‘मेरी लोगों से हाथ जोड़कर अपील है कि मास्क पहनें और वह भी डबल मास्क। आप लोगों से प्रार्थना है कि अकारण अपने घरों से बाहर न निकलें।’ उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए रजिस्टर करा चुक हैं और जिन्हें वैक्सीन लगवाने का मेसेज आ चुका है वह टीकाकरण केंद्र जाकर वैक्सीन लगवाएं और यदि आपने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रर नहीं किया है और न हीं आपको मेसेज आया है तो टीकाकरण केंद्रों पर न जाएं।’