Latest News TOP STORIES

हम शाहको देंगे जवाब-ममता


कोलकाता(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की राजनीति परवान चढ़ रही है। पश्चिम बंगालकी मुख्य मंत्री ममता बनर्जीने कहा है कि हम कलकी रैलीमें गृह मंत्री अमिल शाहके आरोपोंका जवाब देंगे। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में तोडफ़ोड़ के बाद अब बीजेपी के घर भी ‘सर्जिकल स्ट्राइकÓ हो गई है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान सोमवार को टीएमसी में शामिल हो गई हैं। सौमित्र, पश्चिम बंगाल की बिश्नुपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं। उन्होंने पत्नी के टीएमसी में शामिल होने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, मुझसे बातचीत के बगैर ही पत्नी ने यह फैसला लिया है। वहीं सुजाता ने कहा है कि घर के मामले घर में ही रहने चाहिए। इस दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय और प्रवक्ता कुणाल घोष उनके साथ मौजूद रहे। कोलकाता में टीएमसी की सदस्यता लेते हुए सुजाता ने कहा, मुझे बीजेपी में कभी सम्मान नहीं मिला। अगर बात पॉपुलैरिटी की आए, तो ममता बनर्जी क कोई मुकाबला नहीं है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और सौमित्र खान के बीच बीते दिनों कुछ अनबन भी हुई थी। सोमवार सुबह ही चुनावी रणनीतिकार और पश्चिम बंगाल में टीएमसी के सहयोगी के रूप में लगे प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, मीडिया ने बीजेपी को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। लेकिन वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा। गौरतलब है कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ममता बनर्जी के करीबी मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी जॉइन कर ली। वह अपनी अगुवाई में कुल 10 विधायकों और एक सांसद को भी ले आए, जिनमें से 8 टीएमसी के हैं।