वाराणसी

हरिद्वार-कुम्भपर चलेगी विशेष टे्रनें


हावड़ा-देहरादून के बीच दो सुपरफास्ट ट्रेनों का होगा संचालन, पटना-कोटा ट्रेन ११ जनवरी से सप्ताह में दो दिन चलेगी
उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में हो रहे कुम्भ मेले के मद्देनजर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। कोरोना काल में नियमित ट्रेनों का संचालन बंद है लेकिन रेवले यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत सी ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में कुम्भ मेले के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जिनमें ०२३६९/०२३७० हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। ट्रेन नंबर ०२३६९ हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल १३ जनवरी से २९ अपै्रल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन हावड़ा से अपराह्नï एक बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं ६.०५ बजे देहरादुन-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस १४ जनवरी से ३० अपै्रल तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन देहरादून से रात्रि १०.१० बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के ३.१५ बजे हावड़ा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन आसनसोल, मधोपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पण्डित दीनदलया उपाध्याय जक्शन, वाराणसी कैण्ट, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इसी तरह ०२३२७/०२३२८ हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन ०२३२७ हावड़ा-देहरादून १२ जनवरी से ३० अपै्रल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से अपराह्नï एक बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सायं ६.०५ बजे देहरादून पहुंचेगी जबकि वापसी ०२३२८ देहरादून-हावड़ा, सुपरफास्ट एक्सप्रेस १३ जनवरी से एक मई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात्रि १०.१० बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के ०३.१५ बजे हावड़ा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन आसनसोल, मधोपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन, वाराणसी कैण्अ, सुल्तानपुर, निहाडग़ढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इसी प्रकार पटना जक्शन से कोटा तक जाने वाली ०३२३९/०३२४० पटना-कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन ११ जनवरी से पटना से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को १.४५ बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्नï ११.५५ बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में ०३२४० कोटा-पटना स्पेशल १२ जनवरी से कोटा से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सायं ६.१० बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सायं ७.३० बजे कोटा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दानापुर, बिहटा, आरा, बक्सर, जमनिया, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जक्शन, वाराणसी कैण्ट, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रेल, टुडला, आगरा छावनी, मथुरा जक्शन, भरतपुर, बयाना, हिण्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर तथा इंद्रगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।