News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

हर्षवर्धन का राहुल पर पलटवार- अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं, पीयूष गोयल ने भी कसा तंज


  1. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलवार हैं। वहीं राहुल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है। वहीं केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिये कि इस समय ओछी राजनीति का प्रदर्शन उचित नही है।

राहुल ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘जुलाई आ गई, वैक्सीन नहीं आई। टीके कहां हैं।’

गौरतलब है कि कोविड टीकाकरण अभियान पर टिप्पणी करने के लिए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए, डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा था कि राज्यों को अपने टीकाकरण अभियान की बेहतर योजना बनाने की आवश्यकता है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “राज्यों को जुलाई के लिए कोविड -19 वैक्सीन आपूर्ति के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है। यह जानकारी 15 दिन पहले राज्यों के साथ साझा की गई थी, साथ ही कुल 12 करोड़ खुराक की दिनवार आपूर्ति के बारे में विवरण दिया गया था, जो जुलाई में उपलब्ध कराया जाएगा। निजी अस्पताल की आपूर्ति इससे ज्यादा होगी।”