Latest News नयी दिल्ली बिहार राष्ट्रीय

हवाई जहाज से दिवाली-छठ पर घर जाना नहीं पड़ेगा महंगा,


दरभंगा। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता से दरभंगा आने-जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में कमी आई है। इससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है। विमानन कंपनियों की साइट पर पिछले सप्ताह जहां किराया 20 हजार रुपये तक बताया जा रहा था।

सीजन आते ही टिकट हुआ महंगा

वह अब यह किराया छह से 10 हजार रुपये तक आ गया है। यहां बता दें कि त्योहारी सीजन आते ही हवाई सफर महंगा हो गया था। दीपावली और छठ महापर्व मनाने के लिए लोग का आवागमन बढ़ गया है। खास तौर पर 10 से 22 नवंबर तक दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान हवाई सफर के टिकट में गिरावट आई है।

हवाई यात्रा करने वाले आशीष कुमार खेड़िया कहते हैं कि पहले बेंगलुरू का किराया 20 हजार रुपये चल रहा था, वह अब 10 हजार रुपये तक आ गया है। दिल्ली का किराया भी छह से आठ हजार रुपये के बीच हो गया है। सबसे महंगी मुंबई की यात्रा थी।

किराए को लेकर हो रहा था विरोध

उसका टिकट 15 हजार से कम में उपलब्ध नहीं हो रहा था। वह अब यह 10 हजार रुपये तक आ गया है। प्रमंडलीय चैंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष पवन सुरेका कहते हैं कि कई स्तर से बढ़े हुए किराया को लेकर विरोध हो रहा था।

इसी विरोध का असर कहा जा सकता है कि हवाई किराए में कमी आई है। हवाई किराया कम होने से यात्रियों को काफी हदतक राहत मिली है। इसको अभी और कम होना चाहिए। इसके लिए दबाव बनाया जाएगा।