हवेली खड़गपुर (आससे)। सम्राट चौधरी, मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अनटाइड अनुदान राशि से कोरोना थर्ड फेज के मद्देनजर हवेली खड़गपुर में ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र ही लगाया जाएगा। मुंगेर और तारापुर में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के डीआरडीओ से 500 लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाने कि काम शीघ्र ही शुरू होगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर में 10 और सिटीजन सिलेंडर तथा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार बेड भी बढ़ाने का निर्देश दिए। स्वास्थ विभाग एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को थर्ड फेज के लिए कमर कस कर तैयार रहने का निर्देश दिए।