News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

हापुड़ में UPSIDC की फैक्टरी में लगी भीषण आग, कई लोगों की मौके पर मौत, राहत बचाव कार्य जारी


हापुड़, । यूपी के हापुड़ जिले में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके से छह शव बरामद हो हुए हैं, संभावना है कि अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

राहत और बचाव का कार्य जारी

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हादसे में अब तक 6 शव मिले हैं, जो काफी जल गए हैं। आशंका जताई जा रही है, कि इनकी मौत जलने और दम घुटने से हुई है। दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने का काम कर रहे हैं। फैक्टरी में अंदर और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। धुएं का गुबार आसमान में फैल गया है। पुलिस भी बचाव कार्य में जुटी हुई है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग किस कारण लगी है, इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है। फैक्टरी में काम कर रहे कई लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि कई लोग अभी फैक्टरी में फंसे हुए हैं।