भारत ने जहां अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया वहीं दूसरी ओर हार्पिक मिशन पानी ने देश के जल नायकों को सम्मानित करते हुए अपने पहले वाटरथॉन की मेजबानी की। 8-घंटे तक चले वाटरथॉन स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए पानी की जरूरत पर बल देने के लिए देश के अग्रणी नीति निर्माताओं, विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों, सशस्त्र बलों और कॉरपोरेट्स को एक साथ लेकर आया है। भारत के सबसे बड़े वाटरथॉन में बेहतर समाधानों पर विस्तृत विचार-विमर्श के सत्रों की एक पूरी श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें जल संरक्षण के प्रयासों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर विचार किया गया। मिशन पानी ने बच्चों में जल संरक्षण की आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया और स्वारोवस्की वाट्सएप के साथ अपने वाटरस्कूल पाठ्यक्रम को बढ़ाने के लिए भागीदारी की है। रेकिट बेंकिजऱ ग्रुप के ग्लोबल सीईओ, लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा कि, गणतंत्र दिवस पर भारत के सबसे बड़े वाटरथॉन की मेजबानी करना बेहद प्रतिष्ठित कार्य है और आरबी में हमारे लिए यह बेहद गर्व की बात है।