TOP STORIES

हिंसा की आग में धधक उठा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, 3 सिक्योरिटी गार्ड और 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को हुए बवाल के बाद छात्रों में आक्रोश है। हालांकि, पुलिस ने मामले में 3 सिक्योरिटी गार्डों और 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बावजूद इसके छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। फिलहाल, यूनिवर्सिटी में हालात सामान्य हैं।इस बीच छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मंगलवार को सुबह 11 बजे तमाम संगठनों के छात्रों के बीच बैठक होने वाली है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन में छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कथित रूप से छात्र नेता विवेकानंद पाठक के साथ मारपीट हुई थी।बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और छात्रसंघ बहाली को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग अनसुनी करने और उन पर मुकदमे लादे जाने से छात्र पहले से ही नाराज थे। इसी बीच छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच सोमवार को टकराव और आगजनी के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र आंदोलन को हवा मिल गई है। छात्रनेता विवेकानंद पाठक का सिर फटने की घटना ने आग में घी का काम किया। छात्रों के आक्रोश के पीछे इवि के छात्रसंघ भवन गेट पर लटका ताला भी था, जो कई उग्र आंदोलनों की शुरुआत की वजह बन गई।