Post Views:
671
- नई दिल्ली, कर्नाटक के बाद अब गाजियाबाद में भी ‘हिजाब विवाद’ तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के पास हिजाब पहनकर पहुंचीं छात्राओं के हंगामा करने के मामले में हिंदू-मुस्लिम संगठन आमने-सामने आ गए हैं। मामले पर सियासत गर्माने लगी है। वहीं, शिक्षाविद् इस विवाद से चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि छात्राएं हिजाब विवाद में फंसने के बजाय अपनी शिक्षा पर ध्यान दें।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि यह विवाद कर्नाटक में उठा था। मुस्लिम पक्ष हाई कोर्ट गया था। तीन जजों की पीठ ने इस पर फैसला दिया था। उक्त फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील हुई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक नहीं लगाई है। ऐसे में छात्राओं को निर्धारित ड्रेस पहनकर ही कालेज जाना चाहिए। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि इसके बाद भी विवाद खड़ा करने की कोशिश न्याय के शासन व कोर्ट के प्रति अनादर की भावना को प्रदर्शित करता है। यह सही नहीं है।