वाराणसी

होमगाड्र्स प्रशिक्षण केंद्र में हवलदार पर हमला


रामनगर। टेंगरा मोड़ स्थित रतनबाग परिसर में स्थित मंडलीय होमगाड्र्स प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को दोपहर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी। जब उसी में कार्यरत मोची की पुत्रों ने वहां पहुंचकर प्रशिक्षण केंद्र के हवलदार पर हमला बोलने के साथ हाथापाई और दुव्र्यवहार कर दिया। इसके साथ ही वह उसको जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। घटना के बाद होमगार्ड के अधिकारियों के साथ थाने पहुंचे हवलदार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया। मोची के पद पर कार्यरत गार्ड के पुत्र उसे लखनऊ भेजे जाने से नाराज थे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत हवलदार विभूति नारायण को वही मोची के पद पर कार्यरत शंकर प्रसाद के पुत्रों ने प्रशिक्षण केंद्र में घुसकर उन पर हमला बोलते हुए उसके साथ गाली-गलौज, हाथापाई और जान से मारने की धमकी देते हुए दुव्र्यवहार किया। इस बीच वहां मौजूद कुछ गार्डों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन मनबढ़ युवक धमकी देते हुए भाग निकले। हवलदार का कहना था कि उनके पिता को लखनऊ से चादर आदि लाने के लिए भेजा गया था। लेकिन वह समझता है कि उसे मैंने अधिकारियों से कहकर लखनऊ भेजवाया है। इसी से उसके पुत्र नाराज थे और उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। मोची भीटी गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसकी जांच पड़ताल कर रही है।