Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजा, हड़पे ट्रैवल्स एजेंसी के 4.65 करोड़; फाइनेंस कंपनी के CEO समेत चार पर FIR


मेरठ। ट्रेवल्स एजेंसी संचालक के माध्यम से 1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजकर फाइनेंस कंपनी संचालक ने 4.65 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। एजेंसी चालक ने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जानी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के सीईओ सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यूपी के मेरठ में ट्रेवल्स एजेंसी संचालक के माध्यम से 1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजकर फाइनेंस कंपनी संचालक ने 4.65 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। एजेंसी चालक ने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जानी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के सीईओ सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित ग्रीनवुड कालोनी निवासी अंकित कुमार गुप्ता की एकेजी ट्रेवल्स के नाम से कंपनी है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन जून 2024 को नोएडा सेक्टर-58 स्थित एजेड बैंक फाइनेंस सर्विसेज कंपनी ने उनके साथ व्‍हाट्सऐप और ईमेल के जरिए थाईलैंड ट्रिप के संबंध में संपर्क किया। व्यापारिक डील के तहत उन्हें करीब 1200 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजना तय हुआ। इसमें प्रति व्यक्ति खर्च 43,500 रुपये तय हुआ था। 26, 27 और 28 जून को 1070 लोगों को थाईलैंड भेजा गया। इसमें 4.65 करोड़ रुपये का खर्च आया।  आरोप है कि एडवांस पेमेंट के रूप में कंपनी की ओर से 10 जून को 4.49 करोड़ रुपये की फर्जी डिजिटल भुगतान उनके खाते में दिखाई गई, जबकि उन्हें कोई रकम प्राप्त नहीं हुई।