Latest News उत्तर प्रदेश चंदौली नयी दिल्ली राष्ट्रीय

11 दिन से जिस जवान को तलाश रहा था पूरा परिवार, पुलिस ने बिना बताए कर दिया उसका अंतिम संस्कार


चंदौली: जरा सोचिए! 11 दिनों तक पति की खोज में बदहवास होकर निकली पत्नी को अगर उसे यह पता चला जाए कि उसके पति की मौत हो गई है तो उस पर क्या गुजरेगी। ऊपर से पुलिस की लापरवाही यह कि धीना में मिले शव को अज्ञात दिखाकर अंतिम संस्कार कर दिया हो। पत्नी को मृत पति का चेहरा तक देखना नसीब नहीं हुआ। मामला जब उजागर हुआ जब पीड़िता ने थक होकर रेल मंत्रालय से ट्वीटर से न्याय की गुहार लगाई।

रेलवे बोर्ड में मामले की गंभीरता को समझा और तत्काल टीम गठित की गई। दानापुर व प्रयागराज मंडल में समन्वय स्थापित कर जांच शुरू कराई गई। मंगलवार को जीआरपी थाना पहुंचने पर पत्नी को मामले की जानकारी हुई। स्वजन धीना थाने पहुंचे। वहां असम रेजिमेंट में तैनात जवान के कपड़े व बैग से पत्नी ने शिनाख्त की। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। दार्जलिंग, न्यू चमता निवासी अनूप छेत्री सेना में असम रेजीमेंट में तैनात थे। वह पिछले 18 जनवरी को कानपुर से 12424 डाउन डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे।

उधर, स्वजन गुवाहाटी से कानपुर तक हर स्टेशन पर पर घूम-घूमकर पूछ लिए है, कहीं से कुछ नहीं पता चला है। एक सप्ताह पहले भी पत्नी रीना छेत्री पीडीडीयू जंक्शन में सीसीटीवी फुटेज आकर देखी थी, लेकिन कुछ पता नही चला। इसके बाद रीना ने ट्वीटर पर शिकायत की। इसके बाद पता चला कि धीना स्टेशन के पास 721/23 – 25 के बीच 19 जनवरी को जवान का शव मिला था। धीना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जब मृतक की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि 72 घंटे तक अज्ञात शव को रखने के बाद