Latest News नयी दिल्ली

12 जुलाई से शुरू होगा असम विधानसभा का बजट सत्र, जल्द ही बुलाई जाएगी BSC की बैठक


  1. असम में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा की नई सरकार का पहला बजट सत्र 12 जुलाई, 2021 से शुरू होगा. एक आधिकारिक रिलीज के अनुसार, असम के राज्यपाल ने 12 जुलाई से बजट सत्र के लिए विधानसभा बुलाई है. असम विधानसभा सचिव संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि सत्र के कार्यकाल पर फैसला करने के लिए आगामी दिनों में सदन की कार्य मंत्रणा समिति (BSC) की बैठक होगी.

संजीव ने कहा कि राज्यपाल ने बजट सत्र के लिए 12 जुलाई को विधानसभा बुलाई है. वहीं इस बजट के साथ ही यह सीएम हेमंत बिस्व सरमा की सरकार का पहला बजट होगा. असम में बीजेपी सरकार का लगातार यह दूसरा कार्यकाल है. वहीं पहले कार्यकाल के दौरान हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य में वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था. इस दौरान सर्वानंद सोनोवाल को प्रदेश की कमान दी गई थी. वहीं हाल ही में हुए असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद हिमंत बिस्व सरमा को राज्य का कार्यभार सौंपा गया है.