News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय


jagran.com

Bengal Panchayat Poll कलकत्ता हाई कोर्ट का बड़ा आदेश पंचायत चुनाव हिंसा की होगी CBI जांच – Bengal Panchayat Poll violence will be Probe by CBI


By Jagran NewsPublish Date: Wed, 21 Jun 2023 03:55 PM (IST)Updated Date: Wed, 21 Jun 2023 03:55 PM (IST)

कोलकाता, ऑनलाइन डेस्क। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा का एक मामला कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचा। ऐसे में हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बड़ा आदेश दिया। कोर्ट ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही चुनाव के बीच हिंसा को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।

बता दें कि बंगाल के प्रमुख विपक्षी दलों (भाजपा, माकपा और कांग्रेस) ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों ने पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में हिंसा का आरोप लगाया। विपक्षी दलों का कहना है कि उनके प्रत्याशियों और समर्थकों को तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ डराया और धमकाया, बल्कि उनके द्वारा की गई हिंसा के वह शिकार भी हुए हैं।

वहीं, तृणमूल ने नामांकन दाखिल करने और उम्मीदवारी वापस लेने के आखिरी दिन मंगलवार को राज्य में विभिन्न स्थानों पर हुई झड़पों के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया।

कब होगा मतदान?

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की लगभग 75,000 सीट के लिए आठ जुलाई को मतदान होगा।

थम नहीं रही हिंसा

मंगलवार को एक बार फिर से हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं। दरअसल, मुरीबस्ती इलाके में एक ग्रामीण की कथित हत्या को लेकर भीड़ ने कई दुकानों व घरों में तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया। इस घटना के तत्काल बाद इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई।