Latest

14 नवंबर से दक्षिण भारत घूमने का शानदार मौका, ईएमआई भुगतान की भी सुविधा


आईआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक और पैकेज लेकर आया है। इस बार आईआरसीटीस दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगा। खास बात ये है कि आईआरसीटीसी को आप भुगतान ईएमआई के जरिए भी कर सकते हैं। दक्षिण भारत की ये यात्रा 14 नवंबर से शुरु होकर 22 नवंबर तक चलेगी।  आईआरसीटीसी दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिए एक बार फिर तैयार है। आईआरसीटीसी की विशेष ट्रेन 14 नवंबर को रवाना होगी। ये ट्रेन तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग, मदुरै और मल्लिकाकार्जुन ज्योर्तिलिंग जाएगी। 9 दिन 8 रातों के इस टूर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 17,640 रुपये है। यदि आप एक बार में न देकर किस्त के तौर पर देना चाहते हैं। तो किसी भी बैंक द्वारा हर महीने 615 रुपये की ईएमआई दे सकते हैं।  इस पैकेज में यात्रा का खर्च रहना, खाना-पीना, स्थानीय बसों का किराया शामिल है। यूपी में ये ट्रेन में गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई से होते हुए दक्षिण भारत के लिए जाएगी। बुकिंग कराने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से बुक कर सकते हैं या  कानपुर एवं पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थिति आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ में 8287930902 और कानपुर में 8287930930 नंबर पर संपर्क भी कर सकते हैं।