(निज प्रतिनिधि)
पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने १५ हजार रूपये रिश्वत लेते हुए आवास सहायक को रंगे हाथ धरदबोचा है। पकडे गये आवास सहायक गया के कोच अंचल मे आवास सहायक के पद पर पदस्थापित है। निगरानी को जानकारी मिली की प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए १५ हजार रूपये रिश्वत लिया जा रहा है। इसकी सूचना पर निगरानी की टीम ने कारवाई करतें हुए आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर गया जिलें के तिनेरी गांव के गौतम कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में २५मार्च का लिखित शिकायत किया था की प्रधान मंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त की राशि के भुगतान के लिए आवास अविनाश कुमार रिश्वत की मांग किया है। इस सूचना के बाद निगरानी की टीम ने आवास सहायक को १५ हजार रूपये की रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी अन्वेषण के अनुसार यह कारवाई डीएसपी अरूण पासवान के नेतृत्व में किया गया है। पकडे गये आवास सहायक को पटना के निगरानी के विशेष न्यायालय मे प्रस्तुत किया जायेगा।