पटना

मुजफ्फरपुर: जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं का डीएम ने कराया निदान


मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आम लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा दर्जनों मामलों का त्वरित निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। कई आवेदनों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निष्पादन करने के दृष्टिगत उपलब्ध कराया गया और निर्देश दिया गया कि दिए गए आवेदनों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित किया गया जाए।

जनता के दरबार में सुरेश प्रसाद सिंह मोतीपुर,सोनू कुमार-कुढ़नी, मोहम्मद इम्तियाज अहमद मुजफ्फरपुर, रामपुकार दास औराई, नुनुवा देवी कांटी, अनीता कुमार मुसहरी, सत्येंद्र प्रसाद कुशवाहा-मीनापुर, सलोनी कुमारी मुजफ्फरपुर, महेश महतो काजी मोहम्मदपुर, रीता कुमारी, ललिता देवी अपने आवेदन के साथ सैंकड़ों लोग जनता के दरबार में पहुंचे।

ज्यादातर मामले वृद्धा पेंशन, भूमि विवाद, पीएमजीपी लोन, जमीन का सीमांकन, ट्राई साइकिल, आयुष्मान कार्ड आईसीडीएस और आपदा प्रबंधन, नल-जल, कन्या उत्थान, वासगीत पर्चा, भूमि विवाद, अनुग्रह अनुदान, विधुत आपूर्ति इत्यादि से सम्बंधित थे।