News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

18 दिन में आठ बाधित यात्राओं पर स्पाइसजेट देगा DGCA को जवाब, सिंधिया ने कहा- यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता


नई दिल्ली, स्पाइसजेट (SpiceJet) को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को शो काउज नोटिस जारी किया है। निदेशालय ने विमानों की सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल किया है और इसका जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है।  18 दिन में आठ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खराबी के कारण यात्राएं बाधित हुईं हैं। निदेशालय ने कहा, ‘एयरक्राफ्ट रुल्स, 1937 के तहत विश्वसनीय और सुरक्षित सेवा देने में स्पाइसजेट असफल रहा।’

नोटिस पर नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘छोटी सी गलती की भी विस्तृत तौर पर जांच की जाती है और इसे सुधारा जाता है।’

कोलकाता से चीन जाने वाले विमान में आई खराबी

स्पाइसजेट का एक और विमान में आज तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इसे वापस लौटना पड़ा। बता दें कि यह उड़ान कोलकाता से चीन के चोंगकिंग (Chongqing) के लिए थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलटों को इस बात का अहसास हो गया था कि इसका मौसम रडार काम नहीं कर रहा है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने प्रेट्र से बताया, ‘5 जुलाई 2022 को स्पाइसजेट बोइंग 737 एयरक्राफ्ट को कोलकाता से चोंगकिंग जाना था। टेकआफ के बाद मौसम रडार पर कोई अपडेट नहीं मिल रहा था। PIC (पायलट-इन-कमांड, pilot-in-command) ने कोलकाता वापस लौटने का फैसला ले लिया।’ इसी दिन एयरलाइंस के दिल्ली-दुबई विमान को कराची डायवर्ट किया गया था क्योंकि इसका फ्यूल इंडिकेटर काम नहीं कर रहा था। साथ ही स्पाइसजेट की कांडला-मुंबई उड़ान के विंडशील्ड में क्रैक आने के बाद इसे वापस लौटना पड़ा।

2 जुलाई को भी दिल्ली-जबलपुर हवाई यात्रा हुई थी बाधित

2 जुलाई को दिल्ली से जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट विमान वापस दिल्ली लौट आई। उड़ान भरने के बाद क्रू मेंबर्स ने 5,000 फीट की ऊंचाई पर केबिन में धुंआ देखा और यात्रा को बीच में ही रद कर वापस लौटना पड़ा। 19 जून को दिल्ली के लिए पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एयरक्राफ्ट में आग लग गई थी। इसके तुरंत बाद 185 यात्रियों के साथ उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंजन में यह खराबी पक्षी से टकराने के बाद आई थी। इसी दिन दिल्ली से जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट उड़ान को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था। इसमें केबिन में तकनीकी खराबी आई थी। उल्लेखनीय है कि एयरलाइन को पिछले तीन सालों के दौरान नुकसान ही हुआ है। एयरलाइंस को 2018-19 में 316 करोड़ रुपये, 2019-20 में 934 करोड़ रुपये, और 2020-21 में 998 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।