Latest News उड़ीसा नयी दिल्ली

2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी लगाएं फेस मास्क- ओडिशा सरकार


  • ओडिशा (Odisha) में भी कोरोना के मामले (Corona Cases) तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने माता-पिता से कहा है कि 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें. इंडियन एकेडमी पेडियाट्रिक्स के सुझावों के बाद राज्य सरकार ने ये निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने महिला एवं बाल विकास विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि बच्चों, किशोरों और गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को घर से बाहर जाते समय उचित तरीके से फेस मास्क पहनने की सलाह दी जाए.

इस पत्र में ये भी कहा गया है कि किसी भी उम्र के शख्स को अगर कोरोना के लक्षण हैं तो उसे आइसोलेट होना होगा फिर वो बच्चा ही क्यों न हो. पत्र कहा गया कि कोरोनोवायरस के पहले के लक्षणों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, गंध या स्वाद में कमी के अलावा बीमारी के कुछ नए संकेतक पाए गए हैं और जिनमें दस्त, उल्टी, पेट दर्द आदि शामिल हैं.