Latest News खेल

20 सितंबर से शुरू होगा डोमेस्टिक क्रिकेट, रणजी का आयोजन इस तारीख से


  • नई दिल्ली: क्रिकेट के घरेलू आयोजनों को लेकर देशभर के क्रिकेटरों और क्रिकेटप्रेमियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल करने का फैसला किया है।

नए घरेलू सीजन की शुरुआत महिला अंडर-19 वनडे और पुरुष अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के साथ 20 सितंबर से होगी। इन दोनों टूर्नामेंटों का आयोजन पिछले साल महामारी के कारण नहीं हुआ था। इस बार इनका आयोजन 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक होगा और यह 29 दिनों तक चलेगा।

रणजी ट्रॉफी का आयोजन भी पिछले साल नहीं हुआ था। बीसीसीआई ने कहा कि वह भारत सरकार और राज्य संघों के साथ करीब से काम कर रहा है। रणजी ट्रॉफी का आयोजन 5 जनवरी से 20 मार्च तक होगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को पत्र लिख कर कहा, “महामारी हम सभी के लिए काफी कठिन रही। हमें इसके कारण कुछ कड़े फैसले भी लेने पड़े। बीसीसीआई की तरफ से मैं हमारे सभी राज्य संघों, प्रशासकों, मैच अधिकारियों, कोचों और खिलाड़ियों को उनके संयम तथा हालात को समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”