- देश में दूसरी लहर (Covid 19 Second Wave) के कोरोना संकट के बीच लगातार मित्र राष्ट्रों से मदद का सिलसिला लगातार जारी है. यूके से 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर एक विमान मंगलवार रात छत्तीसगढ़ के रायपुर में उतरा. रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने कहा कि भारतीय वायुसेना का C-130, 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ हवाई अड्डे पर उतरा. ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनाइटेड किंगडम की सरकार की तरफ से मदद के तौर पर भेजे गए हैं. इसी तरह नीदरलैंड और स्विटजरलैंड से मेडिकल उपकरण लेकर विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे.
दक्षिण कोरिया से 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य मेडिकल उपकरण लेकर एक फ्लाइट दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कोरिया के साथ सहयोग जारी है और हम उनके समर्थन की सराहना करते हैं. भारत में बिगड़ती COVID-19 स्थिति के चलते कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन और बेड की मांग में वृद्धि दिखाई दे रही है. दुनिया भर के कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं, क्योंकि देश अपने हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है.
यूरोपीय संघ के सदस्य देश भारत के समर्थन के अनुरोध के बाद मेडिकल मदद मुहैया करा रहे हैं. भारत में दूसरी लहर में COVID-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है. यूरोपीय संघ के सिविल प्रोटेक्शन मकैनिज्म के जरिए सहायता की जा रही है. रोमानिया, इटली, जर्मनी, फ्रांस और बेल्जियम जैसे कई देश पहले ही सप्लाई भेज चुके हैं.