नई दिल्ली। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में एक्ट्रेस आज मंगलवार (20 दिसंबर) को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचीं। जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी मौजूद हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस द्वारा सुकेश चंद्रशेखर को भी पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया है।
इससे पहले इस मामले में 12 दिसंबर को जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं थी। उन दौरान मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई थी।
जैकलीन पर महंगे गिफ्ट लेने का आरोप
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी शामिल है। अभिनेत्री पर आरोप है कि उन्होने सुकेश से कार-घर समेत अन्य महंगे गिफ्ट लिए। ईडी और दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है एक्ट्रेस का नाम
अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज पर आरोप है कि उन्होंने ठग सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट में एक 52 लाख का एक घोड़ा लिया था। इसके अलावा 9 लाख की एक पर्शियन कैट मिलाकर कुल 10 करोड़ के गिफ्ट एक्ट्रेस को दिए गए। इसी मामले में जांच एजेंसी का शिकंजा एक्ट्रेस पर कसता जा रहा है। इस मामले में डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी शामिल किया गया है।