Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

ग्लोबल संकेतों के कारण कमजोर खुले भारतीय शेयर बाजार


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को गिरावट के साथ हुई। दोनों सूचकांक गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 560 अंक या 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,238 अंक और एनएसई निफ्टी 178 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,248 अंक पर था।

सुबह 9:50 बजे तक एनएसई पर 698 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 1184 शेयर गिरावट के साथ कारोबार का कर रहे थे। बाजार में आज लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक दबाव आईटी और ऑटो सेक्टर पर देखा जा रहा है।

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में आज एक्सिस बैंक ही हरे निशान में है। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचयूएल, एशियन पेंट, एलएंडटी, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, मारुती सुजुकी, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, विप्रो,रिलायंस, इंफोसिस, नेस्ले, एचडीएफसी लिमिटेड नुकसान के साथ खुले हैं।

रुपया 11 पैसे फिसला

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे गिरकर 82.73 के करीब पहुंच गया। रुपये पर दबाव कच्चे तेल की कीमत में कमी आने और शेयर बाजार में गिरावट को माना जा रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.69 के स्तर पर खुला था, जो कारोबारी सत्र की शुरुआत में ही 82.73 के स्तर तक लुढ़क गया। पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 82.62 पर बंद हुआ था।