अलीगढ़

2017 से पहले यूपी का राजकाज भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया थाः नरेंद्र मोदी-aligarh news


अलीगढ। लोधा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजा महेंद्र प्रताप विश्व विद्यालय की आधारशीला और डिफेंस कोरिडोर की प्रगति समीक्षा करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2017 से पहले यूपी शासन में ‘‘गुंडों और माफियाओं’’ की मनमानी चलती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत सी चीजें बदल चुकी है, गुंडे-माफिया सलाखों के पीछे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे याद हैं कि जब 2017 से पहले गरीबों के उत्थान की हर योजना में यहां बाधा डाली जाती थी। एक-एक योजना लागू करने के लिए दर्जनों बार केंद्र की तरफ से चिट्ठी लिखी जाती थी, लेकिन यहां उस गति से काम नहीं होता था। वर्ष 2017 से पहले की बात कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के लोग भूल नहीं सकते कि पहले यहां किस तरह के घोटाले होते थे। किस तरह राज-काज को भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया गया था। आज योगी जी की सरकार पूरी ईमानदारी से यूपी के विकास में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब यहां शासन-प्रशासन गुंडों-माफियाओं की मनमानी से चलता था, लेकिन अब वसूली करने वाले, माफिया राज चलाने वाले जेल में हैं। पूर्ववर्ती सरकारों को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को विशेष तौर पर याद दिलाना चाहते हैं कि इसी क्षेत्र में चार-पांच साल पहले लोग अपने ही घरों में डर कर जीते थे।