नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि साल 2020 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) (The Line of Control (LoC) )पर पाकिस्तान (Pakistan) ने कुल 4,649 बार संघर्ष विराम (ceasefire) का उल्लंघन किया है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि साल 2011 के बाद से संघर्ष विराम उल्लंघन में इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि लगभग 14,000 बंकर बनाए जा गए हैं और इनमें से अधिकांश का निर्माण आम लोगों के जीवन को बचाने के लिए किया गया है।
सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का काम करती रही है और जानवरों के मामले में भी इसी पैरामीटर को अपनाया जाता है।
बता दें कि अभी हाल ही में 4 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ है।