नई दिल्ली, । सड़क हादसों में भारत को हर साल मानव संसाधन का सर्वाधिक नुकसान होता है। अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन (आईआरएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 12.5 लाख लोगों की प्रति वर्ष सड़क हादसों में मौत होती हैं। वहीं, भारत में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग रोड एक्सीडेंट में मारे जाते हैं। ये आंकड़े थोड़ा पुराने हैं, लेकिन सड़क दुर्घटना की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है। यही वजह है कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सचेत हो रही है। वहीं, अब सरकार ने 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य रखा है।
