Latest News करियर नयी दिल्ली

24 से 27 दिसंबर तक होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी,


नई दिल्ली, । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एनटीए ने 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किए हैं। यूजीसी नेट परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार 24 से 27 दिसंबर तक बंगाली ग्रुप I और II, कन्नड़, हिंदी ग्रुप I और II, संस्कृत और गृह विज्ञान के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। वहीं बाकी बचे हुए पेपरों के लिए प्रवेश पत्र नियत समय में जारी किया जाएगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन तिथियों में परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स एंटर करने के बाद कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके भी हॉल टिकट को डाउनलोड किया जा सकता है।